पंकज कपूर
देहरादून। उत्तराखंड रोडवेज हमेशा ही सुर्खियों में रही है। घोटाले से लेकर तेल बेचने तक के आरोप इनपर लगते रहे है। जैसे ही विभाग सोचना है कि इस बार रोडवेज का अच्छा नाम होगा तो वैसे ही कोई ने कोई कमी बाहर निकल आती है। ऐसा ही वाक्या सामने आया है। जहां एक बस पर उत्तराखंड को उत्ताखंड परिवहन निगम कर दिया गया।
हाल ये है कि लिखने वाले पेंटर साहब ने तो उत्ताखंड लिख दिया लेकिन जिन साहब ने ये पास किया क्या उनकी नजर इसपर नहीं पड़ी होगीं। या तो उन्हें खुद उत्तराखंड लिखना नहीं आता होगा या साहब अनपढ़ होंगे। यह जिम्मेदारी सीधे तौर पर डिपो अधिकारियों की होती है। जिन्हें सही और गलत को चेक करना था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.