पंकज कपूर
देहरादून। मसूरी-देहरादून लाइब्रेरी मार्ग पर आइटीबीपी गेट के पास एक कार अनियंत्रित होकर एक सड़क नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। हादसे में तीन लोग घायल हो गए है। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से मसूरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग ही सवार थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई। स्थानीय लोगों के अनुसार देर रात तेज रफ्तार देहरादून से मसूरी की ओर से जा रही कि अचानक आइटीबीपी गेट के पास कार पैराफिट पर चड़ गई जिससे वह मुख्य सड़क से निचे सड़क पर जा गिरी। ताजा खबरों के लिए
स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को कार से निकाल अस्पताल भेजा। स्थानीय लोगों के अनुसार कार में सवार लोग शराब के नशे में थे और तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे कोहरे के कारण उनकी कार पैराफिट से टकरा गई और एक सड़क नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। घायलों में गौरव पुत्र खडू, शिवा पुत्र चुंदरू और संचिन पुत्र राजपाल निवासी पूरमपूर नवादा को हल्की चोट आई है जिनको अस्पताल भिजवाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.