कौशाम्बी। चायल तहसील के चरवा थाना अंतर्गत ग्रामसभा बलीपुर टाटा में मिशन शक्ति कक्ष के उद्घाटन के अवसर पर थानेदार ने कहा कि महिलाओं व बच्चियों को त्वरित न्याय मिले और महिलाएं व बालिकाएं सम्मान पूर्वक समाज में जीवन सकें। इसके लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि नारी का सम्मान सर्वोच्च है और नारी के सम्मान से किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि योगी सरकार भी महिलाओं बच्चियों को सशक्तिकरण योजना के माध्यम से उन्हें जागरूक और समाज में मजबूत कर रही है। इसी क्रम में नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वालंबन के तहत महिलाओं की सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायत बलीपुर टाटा में मिशन शक्ति कक्ष का उद्घाटन हो रहा है। ग्राम प्रधान पुष्पा देवी चरवा थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार त्रिवेदी की मौजूदगी में मिशन शक्ति कक्ष का उद्घाटन हुआ चरवा थानेदार ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हेतु महिला कांस्टेबल की मौजूदगी यहां पर अनिवार्य रहेगी। गांव की महिलाएं व बहन बेटियां अपनी समस्या के निस्तारण हेतु मिशन शक्ति कक्ष की महिला कांस्टेबल से अपनी शिकायत दर्ज कराएं और उन्हें त्वरित न्याय मिलेगा उन्होंने कहा कि यदि किसी तरह भी न्याय में विलंब हुआ तो महिलाएं सीधा थाने आकर अपनी समस्या से अवगत कराएं उन्हें तुरंत न्याय दिलाया जाएगा। इस मौके पर इलाके के तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
गणेश साहू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.