शनिवार, 14 अगस्त 2021

जहरीला मशरूम खाने से पिता-पुत्री की मौंत हुईं

पंकज कपूर                   
देहरादून। उत्तराखंड के टिहरी जिले के प्रताप नगर ब्लाक के गांव खोलगढ़ में जहरीला मशरूम खाने से पिता-पुत्री की मौत हो गई है। इस दुखद खबर से गांव में मातम छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को दोनों ने जंगली मशरूम खाया था जिसके बाद वह गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार कराने के बाद घर लौटी पुत्री की बुधवार को मौत हो गई। जबकि देहरादून अस्पताल में भर्ती पिता ने भी शुक्रवार को दम तोड़ दिया इस घटना की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
जानकारी के मुताबिक ओण पट्टी के खोलगढ़ के क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा जानकारी दी गई कि गांव के चमन सिंह उम्र 47 वर्ष बीते शनिवार को जंगल से जंगली मशहूर तोड़कर घर लाए और शनिवार की शाम ही उन्होंने सब्जी बनाकर खाई। 
रविवार को उनको और उनकी 13 वर्ष की पुत्री आशा को उल्टी दस्त होने लगे। जिसके बाद उन्हें सीएचसी प्रताप नगर इलाज के लिए लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घर भेज दिया लेकिन सोमवार को फिर से दोनों की तबीयत बिगड़ गई।
दोनों को दोबारा ऋषिकेश लाया गया वहां एक निजी अस्पताल के बाद आशा के स्वास्थ्य में सुधार होने पर डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी और वह घर लौट गई जबकि पिता इलाज के लिए देहरादून चले गए बुधवार को फिर से आशा की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई जबकि देहरादून में उपचार के दौरान चमन सिंह ने भी दम तोड़ दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...