मंगलवार, 3 अगस्त 2021

यूके: पत्रकार के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौपीं

पंकज कपूर          
दिनेशपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिनेशपुर की बदहाली और मरीजों की परेशानी को लेकर पत्रकार ने खबर प्रकाशित की थी। इस बात से चिकित्सक ने व्यवस्था सुधारने की बजाय पत्रकार के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौप दी। बीते दिनों इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार अजय कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिनेशपुर की बदहाली को लेकर खबर बनाई थी आरोप है कि केंद्र के प्रभारी चिकित्सक ने खबर प्रकाशित करने से मना किया तथा कई रसूखदार लोगों से इस संबंध में दबाव बनाया। लेकिन पत्रकार ने खबर प्रकाशित कर दिया। पत्रकार का आरोप है कि खबर प्रकाशित होने के बाद नाराज डॉक्टर ने पत्रकार के खिलाफ वैक्सीनेशन में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए इन्हें उठाने में तहरीर दी उधर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन गूलरभोज दिनेशपुर वा यूनियन के जिला अध्यक्ष रुद्रपुर के सहित तमाम पत्रकारों ने प्रभारी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी, सीएमओ और एसएसपी को ज्ञापन दिया है।
आपको बताते चलें कि दिनेशपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक आए दिन चर्चा में रहते हैं आम लोगों का आरोप है कि डॉक्टर का व्यवहार उनके प्रति सही नही है। जिसके चलते अस्पताल की ओपीडी भी बहुत कम हो गई है वही प्रभारी चिकित्सक का मेडिकल बनाने के नाम पर रिश्वत लेने की वीडियो भी वायरल हुई थी जिसके बाद जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने इस मामले में सत्यता पाई। लेकिन गौरतलब है कि प्रभारी चिकित्सक की तैनाती अभी भी दिनेशपुर में बनी हुई है और आए दिन लोगों से दुर्व्यवहार के मामले चर्चा का विषय बना हुआ है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...