अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। शनिवार को दिन भर गाज़ियाबाद जिले में ट्रैफिक जाम, जल भराव और बारिश से जूझती जनता को राहत देते हुए देर शाम दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर चिप्याना आरओबी के चार लेन खोल दिए गए। आपको बता दें कि इस आरओबी पर छह लेन होंगी। एनएचएआई ने इस आरओबी को दो हिस्सों में बांटा गया है। एक हिस्से में चार लेन हैं जिससे दिल्ली जाने वाले वहाँ गुजरेंगे। इस भाग को जनता के लिए खोल दिया गया है। जबकि शेष दो लेन पर अभी काम जारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना को अप्रैल 2021 से आमजन के लिए खोला गया था। शुरुआत से ही यह परियोजना समस्याओं से घिरी हुई है।दिल्ली-गाज़ियाबाद के बाद कई जगह हल्की सी बारिश में पानी भर जाता है। घटिया निर्माण सामग्री और लापरवाही के कारण सड़क किनारे की मिट्टी कई जगह से धंस गई है।
इसी प्रकार चिप्याना में रेलवे ट्रैक के पास आरओबी बनाए बिना ही एक्स्प्रेस-वे को खोल दिया गया था। डीएमई बनने और एनएच9 के चौड़ा होने के बाद यहाँ यातायात का दबाव काफी बढ़ गया और यह भाग जाम का कारण बन गया। आरओबी निर्माण के बाद आमजन को जाम से राहत मिलने की उम्मीद है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक मुदित गर्ग ने बताया कि दिल्ली जाने वाले वाहनों के चार लेन खोल दिए गए हैं। बाकी दो लेन भी 31 अगस्त तक खोल दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.