कौशाम्बी। मंझनपुर विकास खण्ड के टेवां गांव में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की अगुवाई पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में गांव के काफी संख्या में लोग उपस्थित रहकर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर का स्वागत किया। गांव के लोगो ने अपनी समस्याएं भी बताई है। जिसके निस्तारण के लिए आश्वासन दिया है।
बता दे कि टेवां में शनिवार को जिला पंचायत के स्वागत समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर अपने समर्थकों के साथ वहॉ पहुंची। उनके पहुॅचते ही पूर्व प्रधान बीरेन्द्र सिंह व गांव के लोग ने उनका भव्य स्वागत किया। जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने कहा कि पहले उन्हें जिला पंचायत सदस्य जिताकर जिले में भेजा, जिसकी बदौलत उन्हें यह सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के सदैव ऋणी रहूॅगी। कल्पना सोनकर ने सरकार के द्वारा चलाये जा रही योजनाओं के बारे बताया है। साथ ही उन्हे लाभ दिलाये जाने के लिए भी कहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने गांव के लोगो से रूबरू हुई। जिसमें गांव के लोगो ने अपनी समस्याओं को बताया है।गांव के लोगो ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आपात्र लोगो को दिया जा रहा है। साथ ही गांव के लोगो ने नाली, खडन्जा के निर्माण कार्य व गांव में साफ व्यवस्था को लेकर शिकायत किया है। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने गांव के लोगो को भरोसा जताते हुए कहा कि उनके इस शिकायत को वह अधिकारियों को निर्देशित करेगी। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र सोनकर, बीरेन्द्र सिंह, रामजीत, सहित गांव के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
अजीत कुशवाहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.