शनिवार, 28 अगस्त 2021

बरेली में दो पक्षों में पथराव का वीडियो वायरल हुआ

सदींप मिश्र             
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में दो पक्षों में मारपीट और पथराव का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में कुछ पुरुष दो महिलाओं को घसीट-घसीटकर मारते हुए नजर आ रहे है। उनको इतना मारा गया है कि दोनों बेसुद होकर नाली में जा गिरी। इसके बाद पथराव शुरू हो गया है। मामले में पुलिस का कहना है कि वीडियो कुछ दिनों पुराना है, उस समय दोनों पक्षों का 151 में चालान कर दिया था। हैरत की बात है कि इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों को केवल चालान करके ही छोड़ दिया। अब जब वीडियो वायरल हुआ तो मुकदमा दर्ज करने की बात कही जा रही है।
दरअसल, सिरौली थाना क्षेत्र के केसरपुर गांव में असलम और कद्देशा के बीच छत की नाली को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। दोनों के मकान ग्राम समाज में बने है। बताया जा रहा है कि कद्देशा ने अपने मकान की केवल नीव लगाकर छोड़ दी थी। जबकि असलम ने अपना मकान बना लिया था। असलम के मकान का पानी बरसात में कद्देशा की खाली जगह से होकर जाता था। जब कद्देशा अपने मकान में दरवाजा लगने लगा तो असलम के परिजनों ने कहा कि वह उनके पानी को निकलने के लिए जगह छोड़े। मगर कद्देशा जगह छोड़ने को तैयार नहीं था। इस मामले में दोनों पक्षों में पहले मारपीट हुई। बाद में पथराव भी शुरू हो गया। कद्देशा के परिजनों ने असलम की परिवार की महिलाओं को लात घूंसों से पीटा। अब इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
करीब दो-तीन महीनें पुराना बताया जा रहा है वीडियो
पुलिस की माने तो यह वीडियो करीब दो से तीन महीनें पुराना है। उस वक्त इस मामले में पुलिस ने इनका 151 में चालान कर दिया था। उस वक्त मामला पूरी तरह से शांत हो गया। अब जब दोबारा से इनका वीडियो वायरल हुआ तो हंगामा कट गया। पुलिस अब आनन फानन में दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुटी है। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया था कि दोनों पक्षों की मारपीट के बाद उस वक्त 151 में चालान किया गया था। अब मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा  गणेश साहू  कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौट रही बालिका के साथ 27 वर्ष पहले स...