गुरुवार, 26 अगस्त 2021

परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों ने हंगामा किया

सदींप मिश्र              
बरेली। यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों ने गुरुवार को हंगामा कर दिया। सभी छात्र पहले डीआईओएस ऑफिस पहुंचे वहां से कोई आश्वासन नही मिला तो बोर्ड कार्यालय पहुंच गए। बोर्ड कार्यालय में भी किसी ने नहीं सुना तो सभी छात्र बोर्ड कार्यालय के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने रोड जाम कर दिया। जिसकी वजह से दोनों तरफ वाहनों की भीड़ लग गई। लोगों को दूसरे रास्ते से गुजरना पड़ा। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों ने उनसे निकलने के लिए रास्ता मांगा तो उन्होने साफ मना कर दिया। 
कहने लगे जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक वह नहीं हटेंगे। मार्कशीट पर सिर्फ प्रमोटेड लिखा होने से परेशान।
छात्रों का कहना है कि बोर्ड ने इंटर के परीक्षा परिणाम में उनकी मार्कशीट पर सिर्फ प्रमोटेड लिखा है। मार्कशीट पर अंक भी चढ़े हुए नहीं हैं, जबकि उन्होंने 11वीं की परीक्षा के साथ-साथ प्री बोर्ड परीक्षा भी दी थी। अंक ना चढ़े होने के कारण हम लोगों को स्नातक में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। सभी कालेज में अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट बनती है। अधिकारियों से बात करने पर हमें इंप्रूवमेंट परीक्षा देने की सलाह दी जा रही है। छात्रों का कहना था कि बोर्ड उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। रोड जाम कर प्रदर्शन करने वाले छात्रों में बरेली के साथ आस-पास के इलाके के भी छात्र शामिल थे।
मौके पर पहुंची पुलिस, तब भी नहीं हटे छात्र।
रोड जाम की सूचना पर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची गई। बिहारीपुर चौकी सनी चौधरी अपनी फोर्स के साथ छात्रों को हटाने में जुटे मगर छात्र किसी भी कीमत पर हटने के लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने सड़क पर बैठे छात्रों का नाम और पता नोट करने लगे। छात्रों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें डराने धमकाने की भी कोशिश की कहा, अगर नहीं हटेंगे तो मैं उन पर मुकदमा ठोक देंगे। जिससे उनकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...