अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। वैज्ञानिकों का मानना है कि कोरोना पहले भी ज्यादा संक्रामक हो सकता है। क्योंकि उन्हें आशंका है कि कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से भी खतरनाक नया वैरिएंट सामने आ सकता है। अमरीका के वरिष्ठ संक्रामक रोग विशेषज्ञ और सरकार के कोविड सलाहकार डॉ. एंथनी फॉसी ने कैपिटल हिल में सीनेट में समिति के सामने इसकी आशंका जताई है।
डॉ. फॉसी ने कहा कि अमरीका में अभी वायरस जैसे फैल रहा है, उसी तरह सर्दियों तक फैलता रहा तो वो और खतरनाक और घातक रूप ले सकता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि आने वाला नया वैरिएंट सभी टीकों को भी धोखा दे सकता है। समय रहते सभी को टीका नहीं लगा तो हमें महामारी के एक और भयावह रूप को देखने के लिए तैयार रहना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.