बुधवार, 25 अगस्त 2021

थोक जिंस बाजार में भी खाद्य तेलों में घटबढ़ रही

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों के मिश्रित रुझान से मंगलवार को दिल्ली थोक जिंस बाजार में भी खाद्य तेलों में घटबढ़ रही। जबकि मांग आने से मूंग दाल और अरहर दाल 150 रुपये प्रति क्विंटल तक महंगी हो गई।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अक्टूबर वायदा 12 रिंगिट गिरकर 4412 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। वहीं, दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.53 सेंट बढ़कर 59.78 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेल की कीमतों में मिश्रित रुझान का असर स्थानीय बाजार पर भी दिखा। इस दौरान मूंगफली तेल में 292 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई जबकि सरसों तेल 73 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया। वहीं, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर टिके रहे।
गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में आवक और उठाव बराबर रहने के कारण चीनी के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ और वह पिछले भाव पर टिके रहे। वहीं, आवक कमजोर पड़ने से गुड़ के दाम 50 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गये।

दाल-दलहन: दाल दलहन के बाजार में मांग आने से मूंग दाल और अरहर दाल 150-150 रुपये प्रति क्विंटल महंगी हो गई। वहीं, आवक और उठाव समान रहने से चना दाल, मसूर दाल, उड़द दाल और चना के दाम में टिकाव रहा।
अनाज : अनाज मंडी में मांग सुस्त पड़ने से चावल और गेहूं की कीमतें पिछले कारोबारी दिवस के भाव पर टिकी रहीं।
दाल-दलहन: चना 4850-4950, दाल चना 6100-6200, मसूर काली 7450-7850, मूंग दाल 8100-8300, उड़द दाल 9500-9700, अरहर दाल 8800-8950 रुपये प्रति क्विंटल रही। अनाज ।(भाव प्रति क्विंटल) गेहूं दड़ा 1950-2010 रुपये और चावल : 2400-2500 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
चीनी-गुड़। चीनी एस 3620-3720, चीनी एम. 3700-3800, मिल डिलीवरी 3500-3600 और गुड़ 3850-3950 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।
खाद्य तेल। सरसों तेल 18095 रुपये, मूंगफली तेल 18022 रुपये, सूरजमुखी तेल 17948 रुपये, सोया रिफाइंड 15970 रुपये, पाम ऑयल 12747 रुपये और वनस्पति तेल 13479 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...