बुधवार, 11 अगस्त 2021

चालू वित्त वर्ष: राजस्व की उम्मीद कर रहीं सरकार

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। राजस्व सचिव तरुण बजाज ने बुधवार को कहा कि कॉरपोरेट क्षेत्र के उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन के सहारे सरकार चालू वित्त वर्ष में ‘बहुत मजबूत’ कर राजस्व की उम्मीद कर रही है। यह मानते हुए कि, जीएसटी की ऊंची दरें मोटर वाहन क्षेत्र को प्रभावित कर रही हैं। बजाज ने कहा कि जीएसटी परिषद उन दरों को कम करने के लिए समाधान पर ध्यान देगी जो बहुत अधिक हैं।

कर-मुक्त श्रेणी से कुछ वस्तुओं को बाहर निकालेगी और उल्टी शुल्क संरचना को ठीक करेगी। बजाज ने कहा कि सीआईआई के एक वार्षिक सत्र में यहां कहा कि जब मैं वर्तमान पहली तिमाही को देखता हूं, तो परिणाम आने शुरू हो गए हैं और (कर) राजस्व भी आने लगे हैं। पहला अग्रिम कर समाप्त हो गया है।टीडीएस की तारीख आ रही है और जा रही है। मुझे एक बहुत ही मजबूत कर राजस्व आते दिखाई दे रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...