रविवार, 22 अगस्त 2021

नौकरी तलाश करने से अच्छा, बिजनेस शुरु करें

अकांशु उपाध्याय                   
नई दिल्ली। कोरोना काल में लाखों लोग बेरोजगार हो गए। लेकिन अब जिंदगी थोड़ी पटरी पर आने लगी है।लेकिन अच्छी नौकरी तलाश करना कोई बच्चों का खेल नहीं। अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे है तो रुक जाए। क्योंकि नौकरी तलाश करने से अच्छा है अपना बिजनेस शुरु करें।
हर कोई अपने बिजनेस का सपना देखता है लेकिन पूरा नहीं कर पाता। लेकिन अब सरकार आपके सपने को सच करने में मदद करेगी। आज हम आपको एक खास बिज़नेस प्लान के बारे में बता रहे हैं। जो बहुत कम रकम में शुरू किया जा सकता है।
हम बात कर रहे है सोया मिल्‍क मेकिंग की। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए नेशनल स्‍मॉल इंडस्‍ट्रीज कॉरपोरेशन की तरह से ट्रेनिंग भी दी जाएगी। और सबसे अच्छी बात ये है कि सरकार की प्रधानमंत्री इम्‍प्‍लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम के तहत 90 फीसदी तक लोन भी मिल जाएगा।आप सिर्फ एक लाख रुपए में सोया मिल्क मेकिंग यूनिट शुरू कर सकते हैं। NSIC की एक प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट में सोया मिल्‍क मेकिंग यूनिट की कुल कॉस्‍ट 11 लाख रुपए है। इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर बैंक से मुद्रा लोन लिया जा सकता है। जोकि 80 फीसदी होगा आपको सिर्फ 1.50 लाख रुपये जमा करने होंगे।यही नहीं नेशनल स्‍मॉल इंडस्‍ट्रीज कॉरपोरेशन टेक्‍निकल ने देश के अलग-अलग हिस्सों में सर्विस सेंटर शुरू किए हैं। जहां आप कई तरह के बिजनेस के साथ-साथ जॉब ओरिएंटेड कोर्स की ट्रेनिंग ले सकते हैं।  यहां आपको सोया मिल्‍क मेंकिंग की पूरी ट्रेनिंग मिलेगी।
साथ ही, एंटरप्रेन्‍योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत बिजनेस शुरू करने से लेकर बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग इसकी भी ट्रेनिंग दी जाएगी। यूनिट लगाने के लिए आपके पास 100 वर्ग मीटर की जगह होनी जरुरी है। इसमें कवर्ड एरिया केवल 75 वर्ग मीटर लगता है।
आपको मशीनरी और इक्विपमेंट के तौर एक ग्राइंडर, कुकर, वायलर, मैकेनिकल फिल्टर प्रेस, टोपो बॉक्स, सोकिंग टैंक की जररूत होगी। अगर कमाई की बात करें तो इस पूरे सेटअप से आप 1 लाख 75 हजार लीटर सोया मिल्क बना सकते हैं और 30 रुपये प्रति लीटर सेल सकते है। इससे 50 लाख रुपये तक कमाई होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...