शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

देश में 'इलेक्ट्रिक' वाहनों की मांग लगातार बढ़ीं

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। महंगे होते पेट्रोल और डीजल के दामों के बीच देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। खासकर लोग दोपहिया वाहनों की ओर ज्यादा रुख कर रहे हैं। जानकारों की मानें तो इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी बढ़ी हुई मांग की खास वजह है।
इस बीच देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहना निर्माता कंपनी वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने बताया कि उनके जॉय इलेक्ट्रिक बाइक ब्रांड ने जुलाई महीने में शानदार प्रदर्शन किया है। एक्सप्रेस ड्राइव्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने जुलाई में कुल 945 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। 
जो पिछले साल जुलाई के मुकाबले कई प्रतिशत ज्यादा है।कंपनी की मुख्य वित्तीय अधिकारी स्नेहा शौचे ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकारों की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ लोगों को रुझान बढ़ाने के लिए सब्सिडी व कई तरह की छूट दी जा रही है, जिससे इसकी मांग में काफी इजाफा हुआ है। इस कारण शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन पहली प्राथमिकता बनते जा रहे हैं। वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड कंपनी इस समय देश के 25 से अधिक शहरों में उपस्थित है। लेकिन, कंपनी का लक्ष्य आने वाले सालों में इस संख्या को और भी बढ़ाना है। जॉय ई-बाइक के सेगमेंट में तूफान, थंडरबोल्ड, स्काईलाइन जैसी कई बाइक्स उपलब्ध है। जिनकी स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।
जॉय ई-बाइक में कंपनी ने 250डब्ल्यू क्षमता का बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर और 72 V, 39 AH लीथियम बैटरी का इस्लेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक चल सकती हैं, वहीं इनके चलाने का खर्च 25रुपये प्रति किलोमीटर तक है। इन बाइक को चार्ज होने में पांच से साढ़े पांच मिनट का समय लगता है, जिनकी कीमत 1.56 लाख रुपये तक है। इसके अलावा कंपनी के पास जॉय स्काईलाइन व थंडरबोल्ड जैसी स्पोर्ट बाइक भी हैं, जो 150 किलोग्राम तक भार उठाने में सक्षम हैं, ये बाइक 110 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...