हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने योगीनाथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लोगों को बड़ी राहत देते हुए नाइट कर्फ्यू में छूट दे दी है। रात 10.00 बजे से लेकर सुबह 6.00 बजे के बीच आज की रात लोग बाहर आ जा सकते हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से इस बाबत गाइडलाइन जारी कर दी गई है। सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि विशेष परिस्थितियों में प्रदेश के भीतर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में निर्धारित उपस्थिति की सीमा एवं रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू में छूट प्रदान की जाती है।
इसके साथ ही यह भी आदेश दिया गया है कि उत्तर प्रदेश की सभी पुलिस लाइन एवं जेलों के भीतर जन्माष्टमी का पर्व भव्य रूप से भारतीय परंपरा के मुताबिक मनाया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि इन कार्यक्रमों में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन हो और मास्क एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल अवश्य किया जाए। उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल ने जन्माष्टमी के मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा है कि सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पिकेट की तैनाती करने के साथ ही प्रभावी गश्त की व्यवस्था भी की जाए। डीजीपी ने पुलिस द्वारा वाहनों पर लाउडस्पीकर आदि के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने और मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है। साथ ही सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं व्हाट्सएप आदि पर सतर्कता की दृष्टि रखने और भ्रामक सूचना प्रसारित होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उसका खंडन करने की हिदायत दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.