हरिओम उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जिला कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर की कार्यकारिणी का विस्तारण किया है। उन्होंने मुजफ्फरनगर कांग्रेस कमेटी का जिला महासचिव अली मतलूब का बनाया है।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जिला कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर में सुकपाल सिंह बेदी को उपाध्यक्ष, डा. अली मतलूब व राजीव शर्मा को महासचिव व सुधीर गुर्जर, सुलेमार, सतीश सिंह पप्पू को सचिव बनाया गया है। जारी की गई सूची के नीचे लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के क्षेत्राधिकार में आने वाले कांग्रेस के वर्तमान एवं पूर्व सांसद, विधायक, एलएलसी सदस्य, एआईसीसी सदस्य, पीसीसी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वह पदाधिकारी जो सम्बंधित जिला शहर के निवासी हो, जिला/शहर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष फ्रण्टल संगठनों के जिला/शहर/मुख्य संगठन/ लोकसभा अध्यक्ष कांग्रेस के निर्वाचित जिला पंचायत/नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, विगत विधानसभा एवं लोकसभा कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे और जिला/शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित प्रत्येक बैठक में इन्हें अवश्य आमंत्रित किया जाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.