गुरुवार, 19 अगस्त 2021

यूपी में बेरोजगारी की स्थिति पर चिंता व्यक्त की

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में छात्र-छात्राएं विभिन्न परीक्षाएं पास कर चुके हैं। सरकारी विभागों में अनेक पद खाली पड़े हैं। लेकिन रोजगार मांगने पर सरकार की ओर से एसएससी जीडी के छात्र छात्राओं को लाठियां मारकर खदेड़ा जा रहा है। जोकि बहुत ही निंदनीय स्थिति है।
बृहस्पतिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा है कि देश को आगे बढाने और बेरोजगारी की समस्या का निदान करने के लिये शिक्षित युवाओं के हाथों में काम देना सरकार की जिम्मेदारी होती है। 
उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में सरकारी विभागों में पद खानी पडे हुए है। इन पदों पर नौकरियां पाने को युवा तरह-तरह की परीक्षाएं पास कर रोजगार की आस में इधर उधर धक्के खा रहे हैं। सरकार की ओर से निकाली जाने वाली नौकरियों की भर्ती की परीक्षाएं देने के बाद भी पास हो चुके युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। एसएससी जीडी के अभ्यर्थियों को नौकरी मांगने पर सरकार की ओर से लाठियां दी जा रही है जो कि एक बहुत ही निंदनीय कृत्य है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि केंद्र की झूठ बोलने में महारथ हासिल कर चुकी प्रदेश की योगी सरकार भी झूठ का सहारा लेते हुए युवाओं को नौकरी देने की बात प्रचारित कर रही है, जबकि हकीकत एसएससी जीडी के छात्र छात्राओं को मारी गई लाठियों से उजागर हो जाती है। केंद्र और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को नसीहत देते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि युवाओं को लाठियां मारने से नहीं बल्कि उन्हें रोजगार देने से भारत मजबूत बनेगा। सरकार को चाहिए कि वह हर पढ़े-लिखे युवा के हाथों में काम मुहैया कराये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...