संदीप मिश्र
बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। कुलसचिव ने पत्र जारी कर कहा कि जिन महाविद्यालयों में प्रवेश हो चुके हैं। वह महाविद्यालय प्रवेशित छात्रों का पंजीकरण शुल्क 31 अगस्त तक विश्वविद्यालय के खाते में अवश्य कर दें नहीं तो ₹400 का विलंब शुल्क लिया जाएगा।
विश्वविद्यालय के इस आदेश का महाविद्यालय के अधिकारी परेशान हो गए है और विरोध भी शुरू कर दिया क्योंकि अभी कई महाविद्यालयों में प्रवेश ही नहीं हो सके हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत बरेली कॉलेज में हो रही है क्योंकि यहां पर अभी तक दो ही मेरिट जारी हुई हैं जो मेरिट जारी हुई हैं। उनके ही प्रवेश अभी तक पूरे नहीं हो सके हैं। बरेली कॉलेज के प्रवेश समन्वयक डॉ वी पी सिंह का कहना है कि विश्वविद्यालय के द्वारा 22 अगस्त को प्रवेश नियमावली दी गई। उसके बाद मेरिट जारी कर प्रवेश शुरू किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.