हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। नशे की लत पूरी करने के लिए जब पत्नी ने पैसे नहीं दिए तो नशेबाज पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी के सिर और पीठ पर वार कर दिया। जिससे महिला बुरी तरह से लहूलुहान हो गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर इकट्ठा हुए आसपास के लोगों को देखकर आरोपी मौके से भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस महिला को घायल कर फरार हुए आरोपी पति की तलाश कर रही है।
मंगलवार को गोमती नगर विस्तार थाना इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के राम आसरे का पुरवा निवासी अधेड़ चंद्र शराब पीने का आदी हो चुका है। रविवार की देर रात उसका अपनी पत्नी कलावती के साथ शराब के लिए पैसे न देने पर विवाद हो गया। इस दौरान चंद्र ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और कलावती के सिर व पीठ पर वार कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से कलावती बुरी तरह से लहूलुहान हो गई। कलावती के बेटे गोलू व अन्य बच्चों ने जब मदद के लिए शोर मचाया तो आसपास के लोग भाग दौड़ कर मौके पर पहुंचे। पड़ोसियों को मौके पर आया देखकर पत्नी को लहूलुहान करने का आरोपी नशेबाज पति मौके से भाग निकला। बाद में पड़ोसियों ने घायल हुई महिला को ले जाकर पूर्णिया चौराहे के पास स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया है। पीड़ित परिवार की ओर से अभी इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। फिर भी पुलिस एहतियातन आरोपी पति चंद्र की भागदौड़ करते हुए तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक बच्चों ने अपने पिता के बारे में कोई भी जानकारी होने से इंकार कर दिया है। पुलिस की एक टीम को फरार हुए चंद्र की तलाश में लगाया गया है। कलावती की तबीयत सामान्य होने पर उसके बयानों के आधार पर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.