अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भाजपा कार्यकर्ता से लेकर मंत्री तब सब एक ही बयान देतेे है। पार्टी में सब ठीक चल रहा है। कुछ बदलने वाला नहीं है। ये सिर्फ कोरी अफवाह है। लेकिन अगले ही दिन मुख्यमंत्री बदल जाते है। फिर भी बयान वहीं आता है, देखिये ये मीडिया और विपक्षी पार्टियों द्वारा बनाई गई बातें है। अब स्थिति ऐसी हो गई कि पार्टी के अंदर की सुबगुुबाहट बाहर आने लगी है। अभी हाल ही में हल्द्वानी उत्तरी से अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद महिला मोर्चा सेे भी इस्तीफे आ गये। अब आप भी बतायेंगेे भाजपा में सब कैसे ठीक चल रहा है। कहने से कुछ नहीं होता। जो हो रहा है वह दिख रहा है।
नाराजगी केवल छोटे कार्यकर्ताओं में ही नहीं बड़े स्तर पर भी हो रही है। सत्ता में आते ही त्रिवेन्द्र्र रावत के मुख्यमंत्री बनने के बाद मंत्रियों और विधायकों में मनमुटाव था। इसके बाद तीरथ आये तो यह मनमुटाव बढ़ता गया। केवल तीन महीनें में तीरथ की विदाई कर दी गई। उनके बाद आये धामी। धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद गुटबाजी खुलकर आने लगी है। इसका ताजा मामला आया है। चाहे भाजपा लीपापोती करती रही लेकिन सब दिख रहा है।
ताजा मामला यह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर दिन राज्य में प्रकाशित होने वाले प्रमुख दैनिक अखबारों विज्ञापन छप रहे है। लेकिन इन विज्ञापनों में देखने वाली बात यह है कि विभागीय मंत्रियों के चेहरे को जगह नहीं दी जा रही है। विज्ञापन में केेवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी तस्वीर और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की छोटी तस्वीर ही प्रकाशित की जा रही है। जो चर्चा का विषय बनी है। ऐसा नहीं कि यह केवल के मंत्री के साथ किया जा रहा है। चाहे वन विभाग के विज्ञापन हो या फिर महिला एवं बाल विकास, सिंचाई, स्वास्थ्य विभाग के विज्ञापन। इन विभागों के मंत्रियों के चेहरों को पहले पन्ने के विज्ञापनों में जगह नहीं दी जा रही है। आज महिला एवं बाल विकास की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ होना है। यह विभाग मंत्री रेखा आर्य के पास है। ऐसे में पिछले दिनोंं विभागीय विज्ञापनों में तस्वरी नहीं छपने पर रविवार को मंत्री रेखा आर्य ने इस योजना के उद्घाटन का विज्ञापन अलग से जारी करवाया।अब देखिये आश्यर्च की बात यह हैे कि सीएम धामी के नक्शे कदम पर चलते हुए मंत्री रेखा आर्य ने भी पूरे विज्ञापन में सिर्फ अपनी तस्वीर छपवाई जबकि कार्यक्रम मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित होना था और मुख्यमंत्री आवास में ही आयोजन होना है। लेकिन इसके बावजूद मंत्री रेखा आर्य ने पूरे विज्ञापन में मुख्यमंत्री को जगह नहीं दी।
आज सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की ओर जारी उद्घाटन के संबंध में पहले पन्ने का पूरा विज्ञापन जारी किया गया। लेकिन हालात वहीं है। यहां भी प्रधानमंत्री मोदी और सीएम धामी के अलावा न विभागीय मंत्री रेखा आर्य की तस्वीर को जगह दी गई न ही कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाले मंत्री गणेश जोशी की तस्वीर छापी गई। अब बतायेंगे भाजपा मेंं सब ठीक कैसे चल रहा है। चुनावी साल में मंत्री अपनी फोटो छपा रहेे है और सीएम अपनी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.