रविवार, 1 अगस्त 2021

महंगाई से जूझ रहे लोगों को एक और झटका दिया

अकांशु उपाध्याय                       
नई दिल्ली। पहले से ही डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस आदि के साथ खाद्य तेलों व अन्य आवश्यक वस्तुओं की महंगाई से जूझ रहे लोगों को तेल विपणन कंपनियों ने एक और झटका दिया है। गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 73 रूपये 50 पैसे प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है। अब दिल्ली में 19 किलोग्राम का गैर सब्सिडी वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 1623 रूपये में मिलेगा।
लोगों को डीजल, पेट्रोल आदि पेट्रोलियम पदार्थो के दामों में आये दिन हो रही बढोत्तरी से छुटकारा मिलता नजर नही आ रहा है। रविवार को देश की तेल विपणन कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 73 रूपये 50 पैसे प्रति सिलेंडर का इजाफा कर दिया है। अब राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम का गैर सब्सिडी वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 1623 रूपये में मिलेगा। गौरतलब है कि जुलाई माह की शुरुआत में ही तेल विपणन कंपनियों की ओर से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रूपये 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। वर्तमान समय में दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 834 रूपये 50 पैसे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...