कविता गर्ग
मुंबई। 16 साल बाद नो एंट्री के सिक्वल में सलमान खान फिर नजर आएंगे। इस बार भी सलमान खान ही लीड रोल में धमाल मचाने आ रहे हैं। वहीं, फैंस का मानना है कि सलमान खान की ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है। खास बात यह है कि पिछली फिल्म में जहां सलमान खान का किरदार एक एक्सटेंडेड कैमियो भर था। वहीं इस बार वह फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे।
हालांकि, ‘नो एंट्री’ के डायरेक्टर अनीस बज्मी पहले ही सीक्वल की खबरों से इनकार कर चुके हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि फिल्म का सीक्वल होल्ड पर है। ऐसा इसलिए कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर और सलमान खान ‘नो एंट्री’ के सीक्वल की तैयारी में जुट गए हैं।
सलमान खान इन दिनों फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। चर्चा है कि सलमान ‘नो एंट्री’ के सीक्वल में काम करने की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वर्ष 2005 में प्रदर्शित अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल की तैयारियां शुरू हो गई हैं। फिल्म ‘नो एंट्री’ के निर्माता बोनी कपूर और सलमान खान ‘नो एंट्री’ के सीक्वल की तैयारी में जुट गए हैं। हालांकि, इस फिल्म का निर्देशक कौन होगा और इसमें फिल्म की पिछली स्टारकास्ट से और कौन-कौन शामिल होंगे, इसको लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि ‘नो एंट्री’ में अनिल कपूर, सलमान खान, फरदीन खान, लारा दत्ता, सेलिना जेटली, ईशा देओल, बिपाशा बसु और बोमन ईरानी लीड में थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.