रविवार, 22 अगस्त 2021

एक्सप्रेस-वे का 97 से 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ

हरिओम उपाध्याय                
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का 97 से 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। शीघ्र ही, प्रधानमंत्री द्वारा इसका भव्य उद्घाटन किया जाएगा।
सीएम ने गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना संबंधी बैठक में कहा 4 शहरों में मेट्रो रेल संचालित हैं। इस वर्ष के अन्त तक आगरा एवं कानपुर में भी मेट्रो रेल का संचालन प्रारम्भ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में 08 एयरपोर्ट कार्यशील हैं। इनके माध्यम से देश के 75 गन्तव्य स्थान वायुमार्ग से जुड़े हुए हैं। जेवर एवं अयोध्या अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों के क्रियाशील हो जाने पर राज्य में 05 अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे कार्यशील हो जाएंगे। प्रदेश में 10 नये एयरपोर्ट पर कार्य चल रहा है।
शादी, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह।
प्रदेश के सात शहरों लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, आगरा और मथुरा में विशेष प्रयोजन साधन (एसपीवी) के माध्यम से संचालित सिटी बसों में रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। नगर विकास विभाग के अनुसचिव मो. वासिफ ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने नगरीय परिवहन निदेशालय को इस संबंध में निर्देश भेजते हुए कहा है कि शासन के इस फैसले के आधार पर एसपीवी वाले शहरों में महिलाओं को रक्षाबंधन पर मुफ्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...