हरिओम उपाध्याय
आगरा। जहरीली शराब के सेवन से 24 घंटे के भीतर 8 लोगों की जान चली गई है। कोलार कला और देवरी गांव में चार-चार लोग जहरीली शराब के सेवन से मौत का शिकार हुए हैं। शराब के सेवन से मरे पांच लोगों का परिवार वालों ने अंतिम संस्कार कर दिया है। प्रशासन शराब से मौत होने की पुष्टि नहीं कर रहा है। कोलार कला गांव में सोमवार की देर रात पहुंचे एसडीएम फतेहाबाद ने कहा है कि अभी तक जिन लोगों के शवों का संस्कार नहीं हुआ है उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उधर 2 गांव में जहरीली शराब के सेवन से 8 लोगों की मौत हो जाने से पुलिस ने शराब के दो ठेके सील कर दिए हैं।
थाना डौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोलार कला निवासी 32 वर्षीय राधेश्याम और दूध कारोबारी 35 वर्षीय अनिल ने सोमवार की देसी शराब के ठेके से शराब खरीदकर एक साथ बैठकर पी थी। लेकिन सोमवार की शाम होने तक दोनों की हालत बिगड़ गई। मामले का पता चलने के बाद जब तक परिवारजन दोनों को अस्पताल ले जा पाते उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। इसी ग्राम पंचायत के बरकुला मजरा निवासी 35 वर्षीय प्रसाद की भी जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है। अभी अनिल के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी किसी व्यक्ति पुलिस को मामले की जानकारी दे दी। उधर राधेश्याम के शव का अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा कर दिया गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अनिल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया है। इसी बीच 32 वर्षीय रामवीर की भी शराब के सेवन से हालत बिगड़ गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां देर रात उसने भी दम तोड़ दिया। कोलार कला गांव से 15 किलोमीटर दूर थाना ताजगंज के देवरी गांव में भी जहरीली शराब का कहर गांव के कई परिवारों के ऊपर टूटा है। 45 वर्षीय तारा चंद्र पुत्र नेतराम, 38 वर्षीय रामसहाय पुत्र जगदीश, 40 वर्षीय चंदूलाल और सुनील पुत्र भोलाराम दिन भर काम करने के बाद जब गांव में वापस लौटे तो उन्होंने एक साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद ताराचंद की भी मौत हो गई। ग्रामीण इस बाबत कुछ समझ पाते इससे पहले ही रामसहाय और चंदू ने भी दम तोड़ दिया। जबकि देर रात सुनील की भी मौत हो गई। कोलार कला गांव पहुंचे एसडीएम फतेहाबाद राजेश जायसवाल ने कहा है इस गांव में 2 शवों का अंतिम संस्कार हो चुका है। दो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अस्पताल में भर्ती एक अन्य युवक को वह देखने के लिए गए थे। वहां के डॉक्टर ने उसकी पहले से तबीयत खराब होने और खाने के बाद इंफेक्शन होने की बात बताई है। शराब से मौत की पुष्टि नहीं हुई है। पोस्टमार्टम के बाद अगर कोई बात सामने आती है तो कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.