बुधवार, 11 अगस्त 2021

8 राज्यों में कोरोना के री-इंफेक्शन के मामले मिलें

तिरूवनंतपुरम। केरल सहित आठ राज्यों में बड़ी संख्या में कोरोना के री-इंफेक्शन के मामले सामने आए हैं। जांच के दौरान री-इंफेक्शन के मामले खास कर उन लोगों में देखने को मिल रहे है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की डोज ले ली है। इस समस्या को देखते हुए केरल में री-इंफेक्शन के मामलों पर केंद्र सरकार भी अपनी नजर बनाए हुए है। राज्य में बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए केंद्र ने केरल सरकार को राज्य से डेटा और कोविड वैक्सीन के बीच गैप को कम करने को लेकर समीक्षा करने को कहा है।
केरल में छह सदस्यीय एक केंद्रीय टीम ने कहा है कि एक अगस्त से 20 अगस्त तक राज्य में कोविड-19 के करीब 4.6 लाख मामले सामने आ सकते हैं। केंद्रीय टीम का नेतृत्व करने वाले राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) के निदेशक डॉ. सुजीत सिंह ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार हालात का जायजा लेकर वैक्सीन के दोनों डोज के बीच की समयवाधि पर फैसला कर सकती है।
डॉ. सुजीत सिंह ने बताया कि वैक्सीन की पहली खुराक के बाद जिले में 14,974 कोरोना के मामले सामने आए जो काफी चिंताजनक हैं। वहीं वैक्सीन के दूसरी डोज के बाद 5,042 नए मामले सामने आए। इस जिले में कोविशिल्ड इंजेक्शन का अधिक प्रयोग किया जा रहा है।
हम राज्य के साथ मिलकर इसी समीक्षा कर रहे हैं। हमें यह जानने की जरूरत है कि कोई भी व्यक्ति वैक्सीन के दूसरी डोज के बाद कब कोरोना संक्रमित हुआ और क्या उसे पहले हल्के सिम्टम आए या अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमने यह जानकारी अलग-अलग जिलों से भी मांगी कर रहे है।
गौरतलब है कि केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,119 नये मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 35,86,693 हो गई। प्रदेश में संक्रमण दर 16 फीसदी के करीब पहुंच गयी है। पिछले एक दिन में महामारी से 152 लोगों की मौत हो गई है, जिसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 18004 हो गयी है। सोमवार से अब तक 18493 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। जिसके बाद राज्य में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 33,96,184 हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...