सोमवार, 30 अगस्त 2021

एमबीबीएस के 7 और छात्र-छात्राएं पॉजिटिव आएं

संदीप मिश्र         

बरेली। एमबीबीएस के सात और छात्र-छात्राएं पॉजिटिव आ गये। जिससे कॉलेज प्रशासन में हडक़ंप मच गया। वहीं एक महिला अटेंडेंट भी कोविड पॉजिटिव आई है। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की प्रथम से लेकर पंचम वर्ष तक की सभी कक्षाएं एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दी गई हैं। इसके अलावा द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं, वार्ड ब्वाय, पर्यावरण मित्रों और अटेंडेंट की जांच कराने का भी निर्णय लिया गया है।

गौरतलब है कि मंगलवार को एमबीबीएस की छात्राएं कोविड पॉजिटिव आई थीं। अभी तक एमबीबीएस प्रथम वर्ष की कुल 19 छात्र-छात्राएं पॉजिटिव आ चुके हैं। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि रविवार को 107 के सैंपल जांच के लिए भेजे गए और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि शनिवार को 96 के सैंपल जांच को भेजे गए थे। उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी को भी तीन दिन के लिए बंद कर दिया है। एक सितंबर को एमबीबीएस तृतीय वर्ष की होने वाली आंतरिक परीक्षा भी रद्द कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...