अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। मोहर्रम के मातम के लिए बनाए गए आग के गड्ढे में कथित तौर पर कूदने से तकरीबन 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस उप निरीक्षक के अनुसार आग के गड्ढे में गिर कर झुलसा व्यक्ति अत्यधिक नशे में था। पुलिस ने झुलसे व्यक्ति के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।
आंध्र प्रदेश के कुरनूल में मोहर्रम के लिए बनाए गए आग के गड्ढे में कथित तौर पर कूदने से 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस उपनिरीक्षक जगदीश्वर रेड्डी ने कहा है कि कुरनूल जिले के ओवक ग्रामीण मंडल के कांचीपुरम गांव के 60 वर्षीय वेंकटसुब्बैया एक पुराना शराबी था। बीती रात वह सनकेसूला गांव में मोहर्रम की पूर्व संध्या पर आयोजित किए गए पिरला गुंडम को देखने के लिए गया था। उस समय वह पूरी तरह से नशे में धुत था। उसने कई बार आग में कूदने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस ने उसे 2 बार रोकने की कोशिश की जिसमें कामयाबी मिल गई। इसी बीच जब पुलिस नजरों से ओझल हो गई तो वेंकटसुब्बैया ने अचानक से आग के गड्ढे में छलांग लगा दी। राहगीरों और पुलिस ने तुरंत ही दौड़कर उसे गड्ढे से बाहर निकाला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.