बुधवार, 11 अगस्त 2021

पथराव केस में 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिओम उपाध्याय                     
गौतमबुद्ध नगर। थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में एटीएस बिल्डर की निर्माणाधीन साइट पर करंट लगने से एक मजदूर की हुई मौत के बाद सड़क पर जमकर हंगामा और पथराव करने के मामले में पुलिस ने 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुआवजे की मांग को लेकर मजदूर के परिजन और साथियों ने बिल्डर साइट पर मंगलवार रात जमकर हंगामा किया और पथराव कर कई वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस के प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला तरुण बासु एटीएस बिल्डर का निर्माणाधीन साइट पर काम करता था। काम करते वक्त उसे करंट लग गया था। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार की रात को मृतक मजदूर के परिजन तथा उसके साथी मुआवजे की मांग को लेकर निर्माण स्थल पर हंगामा करने लगे। उन्होंने जाम लगाने का प्रयास किया। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो मजदूरों ने पथराव कर दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना ईकोटेक -3 में 12 लोगों के खिलाफ नामजद तथा कुल 60 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि बिल्डर और मृतक के परिजन में देर रात को वार्ता हुई, जिसके बाद परिजन उसके शव को लेकर पश्चिम बंगाल के लिए चले गए। बिल्डर की तरफ से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया गया, जिससे संतुष्ट होकर मृतक के परिजन यहां से शव लेकर बंगाल गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...