रविवार, 29 अगस्त 2021

5वें दिन पेट्रोल व डीजल की कीमतें यथावत रहीं

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। अंतर्रष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में बीते सप्ताह तेजी रहने के वावजूद रविवार को लगातार पांचवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत रही। मंगलवार को इन दोनों की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी थी। आज दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.49 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, आज दिल्ली में पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर पर रहा।मैक्सिको में तेल निकालने के प्लेटफार्म पर हुए हादसे का असर बाजार पर दिखना शुरू हो गया है। वहां हर रोज करीब 4,00,000 बैरल कच्चे तेल का उत्पादन होता था। बाजार में इतनी सप्लाई में कमी आने से इस सप्ताहांत फिर से ब्रेंट क्रूड 73 डॉलर के करीब पहुंच गया।

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...