हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाने पर दर्ज मामले में फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी अनूप राय उर्फ बन्टी को आज गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां जानकारी दी। उन्होंने बताया गाजीपुर के करीमुद्दीन इलाके में इसी साल 16 मई की रात अनूप राय ने रविन्द्र नाथ राय एवं इनके परिजनों पर पडोस में तेरही में जाते समय हत्या करने की नियत से फायरिंग किया था, लेकिन रविन्द्र नाथ राय एवं परिजनों ने घर में घुसने पर जान बच गयी थी।
इस घटना में रविन्द्र नाथ राय के घर के कई सदस्य घायल हो गये थे। इस घटना के तीन लोगों के विरूद्ध थाना करीमुद्दीनपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।उन्होंने बताया कि घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे थे, इनकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। इस मामले में एसटीएफ को लगाया गया था। एसटीएफ की टीम को आज सूचना मिली कि इनामी वांछित आरोपी गाजीपुर अपने एक साथी से मिलने के लिये आया है और उसी का इन्तजार कर रहा है।
इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने अपराधी अनूप राय उर्फ बन्टी को लउआडीह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पुल के नीचे से गिरफ्तार कर उसे आगे की कार्रवाई के लिए करीमुद्दीनपुर थाने में दाखिल करा दिया।प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अनूप राय उर्फ बन्टी ने बताया कि उसके गांव के ही रहने वाले शातिर अपराधी अमित राय उसका बचपन का मित्र है। अमित राय के साथ रहते-रहते वह भी अपराध करने लगा और 2011 में अमित राय के साथ मिलकर उसने संतोष राम का अपहरण किया था। जिसमें थाना नोनहरा पर अभियोग पंजीकृत हुआ था। इसमें अमित राय एवं वह गिरफ्तार होकर जेल चला गया। जमानत पर छूट कर आने के बाद भी अपराध करता रहा, उसके गांव के ही रहने वाले रविन्द्र नाथ राय से इन सब की राजनीतिक दुशमनी चली आ रही थी, जिसके कारण रविन्द्र नाथ राय एवं इनके घर वालों को जान से मारने की योजना इसने अमित राय एवं उसके भाई अनूप राय के साथ मिलकर हत्या की योजना बनायी लेकिन कामयाम नहीं हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.