मंगलवार, 17 अगस्त 2021

तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से 2 युवक की मौंत हुईं

हरिओम उपाध्याय                 
लखनऊ। तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में घायल हुए तीसरे युवक को गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। बाइक सवार युवक सुरक्षा के लिहाज से अपने सिर पर हेलमेट नहीं लगाए हुए थे।
जालौन जनपद के उरई निवासी अवध बिहारी, कल्लू और सीताराम बाइक पर सवार होकर कौंच की तरफ से उरई की ओर आ रहे थे। जैसे ही बाइक सवार तीनों युवक गढर गांव के समीप पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरते हुए आ रहे बेलगाम ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर की टक्कर लगते ही बाइक सवार उछलकर सड़क पर जा गिरे और बुरी तरह से लहूलुहान हो गए। दो वाहनों के आपस में टकराने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग तुरंत ही मौके पर पहुंचे। दुर्घटना को देखकर राहगीरों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस तीनों युवकों को उठाकर जिला अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने कल्लू व सीताराम को मृत घोषित कर दिया। जबकि अवध बिहारी की हालत को गंभीर देखते हुए उसे झांसी के लिए रेफर किया गया है। हादसे के कारण सड़क मार्ग पर काफी देर के लिए वाहनों का आवागमन अवरुद्ध हो गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सामान्य कराया। उधर ट्रैक्टर चालक मौके से अपने वाहन समेत फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस दुर्घटना कर फरार हुए ट्रैक्टर और उसके चालक की तलाश कर रही है। पुलिस ने परिवारजनों को सूचना देते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...