शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'फाइटर'

कविता गर्ग          

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की बहुचर्चित फिल्म ‘फाइटर’ अब 26 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माता कंपनी वायकॉम18 स्टूडियोज ने शुक्रवार को यह घोषणा की। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ‘फाइटर’ पहले सितंबर 2022 में रिलीज होने वाली थी। ‘फाइटर’ देश की पहली एरियल एक्शन फिल्म मानी जा रही है।जिसके जरिए भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति की भावना को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की गयी है।

वायकॉम 18 स्टूडियोज के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) अजीत अंधारे ने टि्वटर पर फिल्म के रिलीज होने की तारीख का ऐलान करते हुए लिखा कि गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ का आनंद लेने के लिए तैयार हो जाएं। इसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अहम भूमिका में नजर आएंगे।” बैंग बैंग और वार जैसी सफल फिल्मों में ऋतिक को निर्देशित कर चुके सिद्धार्थ आनंद अब तीसरी बार ‘फाइटर’ में दिग्गज अभिनेता के साथ काम करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...