शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

भारत: 24 घंटों में 40,120 नए कोरोना मामलें आएं

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। भारत में कोरोना संकट का कहर कम हुआ है। लेकिन महामारी अभी भी थमी नहीं है। देश में अभी भी रोजाना 40 हजार कोरोना मामले आ रहे हैं। शुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 40,120 नए कोरोना केस आए और 585 संक्रमितों की जान चली गई है। एक दिन पहले 41,195 केस सामने आए थे। वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में 42,295 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। यानी कि कल 2760 एक्टिव केस कम हो गए।
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 21 लाख 17 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 30 हजार 254 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 13 लाख 2 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अब चार लाख से कम है। कुल 3 लाख 85 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।जिनका इलाज चल रहा है।
कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 21 लाख 17 हजार 826 कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 13 लाख 2 हजार 34कुल एक्टिव केस- तीन लाख 85 हजार 227
कुल मौत- चार लाख 30 हजार 254
कुल टीकाकरण- 52 करोड़ 95 लाख 82 हजार डोज दी गई।
केरल में सबसे ज्यादा कोरोना केस आए
केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,445 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36 लाख 31 हजार 638 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 160 लोगों की मौत हो गयी है जिसके बाद प्रदेश में कोविड के कारण मरने वालों की संख्या 18,280 हो गयी है। प्रदेश में संक्रमण दर 14.73 फीसदी है। वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 4 लाख 83 हजार 172 मरीज निगरानी में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...