बुधवार, 18 अगस्त 2021

2-2 बच्चों को गोद लेने के लिए सहमति प्रदान की

अश्वनी उपाध्याय        

गाज़ियाबाद। जिलें में जिला क्षय रोग विभाग ने इस वर्ष टीबी से ग्रसित 1200 बच्चों का उपचार शुरू करने के साथ ही उनकी देखरेख की व्यवस्था भी कर दी है। इन बच्चों को उपचार के साथ ही बेहतर पोषण के लिए जहां सरकार की ओर से निक्षय पोषण योजना के तहत पांच सौ रुपये प्रति माह दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही बच्चों को पुष्टाहार के अलावा भावनात्मक और सामाजिक सहयोग के लिए गोद लिया जाएगा। इसके लिए जहां सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने दो-दो बच्चों को गोद लेने के लिए सहमति प्रदान की है। वहीं रेडक्रॉस सोसायटी के अलावा जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के साथ ही कई एनजीओ भी आगे आए हैं।

जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. आरके यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के आह्वान पर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने टीबी ग्रसित दो-दो बच्चों को गोद लेने की इच्छा जाहिर की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला क्षय रोग अधिकारी भी दो-दो बच्चों को गोद लेंगे। इसके अलावा रेडक्रॉस सोसायटी, जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, रोटरी क्लब, व्यापार संघ के अजय गुप्ता, सतमोला के एमडी अनिल मित्तल, गैर सरकारी संगठन आईएमडीटी लोनी और अमन डिस्पेंसरी लोनी की ओर से भी ऐसे बच्चों की देखभाल और भावनात्मक व सामाजिक सहयोग का जिम्मा उठाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...