पंकज कपूर
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एक बड़े साइबर ठग को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। असोम में पाया जाने वाला गोल्डन रिटरेविर नस्ल का कुत्ता बेचने के नाम पर दून की महिला से 66 लाख रुपये की ठगी की थी। एसटीएफ टीम ने बेंगलुरु सें सेंट्रल अफ्रीका का अंतरराष्ट्रीय साइबर क्रिमिनल रिपब्लिक आफ कैमरुन निवासी डिंगबोबगा क्लोवेस उर्फ बाबी इब्राहिम को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को एसटीएफ की टीम उसे ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लेकर आई। वह भारत में कब से रह रहा है और अब तक ठगी की कितनी घटनाओं को अंजाम दे चुका है, उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी देते हुए डीआइजी एसटीएफ नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि विगत 12 जुलाई को दून के मोथरोवाला में रहने वाली चिकित्सक आरती रावत ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी। 20 जून 2021 को उन्होंने बेटी के जन्मदिन पर कुत्ते का बच्चा मंगवाने के लिए जस्ट डायल पर संपर्क किया। उसे एक व्यक्ति का नंबर मिला, जिसने गोल्डन रिटरेविर नस्ल के कुत्ते के बच्चे की कीमत 15 हजार रुपये बताई।
इसके बाद कुत्ते के बच्चे की डिलीवरी के लिए महिला से प्रोसेसिंग, सिक्योरिटी, शिपिंग, क्वारंटाइन आदि की फीस के नाम पर 22 जून से एक जुलाई तक 66 लाख 39 हजार 600 रुपये विभिन्न बैंकों के खातों में जमा करा लिए। जब एसटीएफ ने इसकी जांच की तो पता चला कि त्रिपुरा और महाराष्ट्र की विभिन्न बैंक शाखाओं ये पैसे जमा किये गये हैं। ठगी की रूपये बेंगलुरु में एटीएम के माध्यम से निकाली गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.