पंकज कपूर
हलद्वानी। पहाड़ों पर लगातार नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। पुलिस के कार्रवाई के बाद भी नशे के कारोबार करने वाले देखो नशे के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। काठगोदाम पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 3 किलो 600 ग्राम अवैध शराब बरामद किए गए हैं। पकड़े गए चरस की कीमत करीब 4 लाख आकि जा रही है।
काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्राने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हैड़ाखान रोड पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहन से आ रहे एक युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके थैले में 3 किलो 600 ग्राम चरस बरामद किया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम नारायण परगाई थाना मुक्तेश्वर का रहने वाला बताया आरोपी ने बताया कि चरस को पहाड़ से लाकर हल्द्वानी में सप्लाई की जानी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.