रविवार, 22 अगस्त 2021

168 यात्रियों को लेकर नई दिल्ली पहुंचेगी वायुसेना

काबूल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से निकाले गए 107 भारतीयों सहित 168 यात्रियों को लेकर वायु सेना की एक और विशेष उड़ान रविवार को नयी दिल्ली पहुंचेगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय वायु सेना का विमान काबुल से दिल्ली के रास्ते में है।
उन्होंने ट्वीट किया, “निकासी जारी है, 107 भारतीय सहित 168 यात्रियों के साथ भारतीय वायुसेना की विशेष उड़ान काबुल से दिल्ली के रास्ते में है। 
रविवार तड़के काबुल से निकाले गए दो जत्थे भारत के लिए रवाना हुए, एक ताजिकिस्तान से और दूसरा दोहा से, तजाकिस्तान के रास्ते दिल्ली लाए जा रहे विमान में 87 भारतीय सवार हैं। इसमें दो नेपाली नागरिक भी हैं। पिछले कुछ दिनों में काबुल से दोहा लाए गए 135 भारतीयों के पहले जत्थे को भारत वापस भेजा जा रहा है। कतर में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर बताया कि 135 भारतीयों का पहला जत्था भारत आ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...