सोमवार, 2 अगस्त 2021

देश के 10 राज्यों में बढ़ रहें हैं कोरोना के मामलें

पंकज कपूर                   
देहरादून। अनलॉक होने केे बाद लोग कोरोना की गाइडलाइन भूलते जा रहे है। ऐसें में माना जा रहा है कि तीसरी लहर भयानक रूप ले सकती है। सोशल डेवलेपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन ने राज्य सरकार और संबंधित एजेंसियों को संभलकर चलने की सलाह दी है। फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि देश के 10 राज्यों केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उड़ीसा, असम, मिजोरम, मेघालय, आंध्र प्रदेश और मणिपुर में कोरोना के मामले बढ़तेे जा रहे है। केन्द्र सरकार ने इन राज्यों को जरूरी सावधानियां बरतने के लिए भी कहा है।
एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ रहे है। 71वें हफ्ते की तुलना में 72वें हफ्ते में 94 प्रतिशत केस बढ़ गये। अनूप ने कहा कि उत्तराखंड में फिलहाल स्थिति ऐसी नहीं है, लेकिन हमारे लिए भी यह चिन्ता की बात है। इसके लिए जरूरी कदम उठाये जाय। प्रदेश में कोविड संक्रमण के 72 हफ्ते 31 जुलाई को पूरे हो चुके हैं। 70 वें हफ्ते में राज्य में 296 नये कोविड केस आये थे। 71 वें हफ्ते में यह संख्या 240 थी जबकि 72 वें हफ्ते में संख्या बढक़र 466 हो गई। 
यानी कि 71वें हफ्ते की तुलना में 72वें हफ्ते में 94 प्रतिशत केस बढ़ गये।एसडीसी फाउंडेशन ने वैक्सीनेशन की रफ्तार को और तेज करने के साथ ही टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने को भी कहा है। राज्य सरकार ने हर दिन 40 हजार टेस्ट करने का लक्ष्य निर्धारित किया थाए लेकिन कुल टेस्टिंग पिछले डेढ महीने से साप्ताहिक आंकलन के आधार पर निर्धारित लक्ष्य से 35 से 43 प्रतिशत कम हो रही है। अगर धामी सरकार इस ओर ध्यान नहीं देती है तो तीसरी लहर को आने में देर नहीं लगेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...