शनिवार, 24 जुलाई 2021

टीकाकरण पूरा होने के बाद ही स्कूल खोलेंगे: सीएम

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। ''आदर्श स्थिति के अनुसार हम टीकाकरण पूरा होने के बाद ही स्कूल खोलेंगे। वास्तव में माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।'' ये बातें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के एक कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कही। मुख्यमंत्री आज तिमारपुर विधानसभा से विधायक दिलीप पांडे के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। केजरीवाल ने इस दौरान एक बार फिर वैक्सीन की कमी की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि हम बच्चों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाना चाहते हैं। लेकिन अभी वैक्सीन हमें उपलब्ध नहीं है। हम अभी भी वैक्सीन की कमी का सामना कर रहे हैं।  केंद्र सरकार को यह पता लगाना चाहिए कि वैक्सीन की उपलब्धता कैसे जल्दी से बढ़ाई जाए।''

इस दौरान मुख्यमंत्री ने आज से शुरू हुए ओलंपिक खेलों पर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मैं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूँ और ये कामना करता हूँ कि ये खिलाड़ी देश के लिए ज्यादा से ज्यादा पुरस्कार जीत कर लाएं। मुख्यमंत्री ने आज तिमारपुर विधानसभा में नए कार्यालय का उद्घाटन किया।  ये कार्यालय देश का पहला आईएसओ सर्टिफ़ाइड एमएलए ऑफ़िस होगा। जहां जनता की सहूलियत के हिसाब से उनकी समस्याओं को हल करने के लिए एक व्यवस्थित तरीका अपनाया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...