अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। भारत देश के आपसी तालमेल सौहार्द को कुछ षड्यंत्र कार्यों से मूल निवासियों के हक अधिकार को खतरा है। बामसेफ के आफसूट संगठन मेरठ मंडल समीक्षा बैठक का संचालन प्रोफेसर ओमपाल सिंह एवं अध्यक्षता माननीय वामन मेश्राम ने की। मा वामन मेश्राम ने अपने वक्तव्य में कहा कि मूल निवासियों के हक अधिकार दिलाने के लिए हम लोग लगे हुए हैं। भारत देश को आजादी नहीं मिल पाई मनु वादियों ने आजाद होकर भी अपना कब्जा किया हुआ है और मूल निवासियों के हक अधिकार दबाने पर लगे हुए हैं। भारतीय संविधान को पूर्णतया लागू करने के लिए बामसेफ और आप सूट संगठन प्रयासरत हैं. मूल निवासियों को उनके हक अधिकार प्रतिनिधित्मिव मिलना चाहिए।
जो आज तक नहीं मिल पा रहा है उसके लिए जन आंदोलन करना भी पड़ सकता है। मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना सज्जाद नोमानी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज भारत देश में कुछ षड्यंत्रकारी बरसों से लगे हुए हैं कि भारतीय मूल निवासियों के आपसी तालमेल सौहार्द को खत्म करने की साजिश रचते रहते हैं।
मूल निवासियों को बहुत सोच समझ कर चलने की जरूरत है अन्यथा देश को मनुस्मृति में धकेलने वाले अपने मिशन पर लगे हुए हैं। आने वाले चुनाव में एससी एसटी ओबीसी को एक मूल निवासियों की पार्टी को समझना होगा और अपने दुश्मन और अपनों का पता करने की क्षमता भी बनानी होगी। आज देश में बेरोजगारी महामारी बीमारी किसी का इलाज नहीं किया जा रहा।
बल्कि आपसी सौहार्द सामाजिक तालमेल को खत्म करने पर भी सरकार आमादा है।
प्रोफेसर राजेंद्र सिंह यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश में हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन कुछ मनुवादी धर्म की राजनीति करने पर आमादा है। देश और समाज को हिंदू मुस्लिम की खाई में धकेलना चाहते हैं। जबकि मुस्लिम हमारा खून का भाई है और इस्लाम मजहब के दुश्मन बनाने पर तुले हुए हैं। प्रोफेसर हितेश कुमार ने कहा कि शिक्षा से मोदी सरकार योगी सरकार पीछे धकेल देना चाहती है और युवाओं को बच्चों को मानसिक स्तर से कमजोर कर देना चाहती है। हम लोगों को शिक्षा की ओर अग्रसर होना चाहिए इधर-उधर वक्त जाया ना करें और समाज में आज बेरोजगारी पनप चुकी है।
प्रदीप अंबेडकर उत्तर प्रदेश प्रभारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आने वाले चुनाव में मूल निवासियों के अधिकारों को दिलाने के लिए और बामसेफ एवं आप सूट संगठन की विचारधारा पर एकमात्र बहुजन मुक्ति पार्टी है और मूल निवासियों को इसका सहयोग करना चाहिए हम लोग भी इस पर विश्वास कर रहे हैं और 2022 में उत्तर प्रदेश को आजादी दिलाने के लिए पूर्ण रूप से भारतीय संविधान को बचाने के लिए एकजुट हो जाना चाहिए अन्यथा मूल निवासियों के वर्चस्व को बचाने का कोई रास्ता नहीं है।
सभी संगठनों को आह्वान किया गया कि उ प्र 2022 में बहुजन मुक्ति पार्टी को तन मन धन से मूलनिवासी पूर्ण रुप से सहयोग करें।
समीक्षा मीटिंग में राम शरण गौतम, सुनील सैनी, हरीश कश्यप, डा. एस पी सिंह कलीमुल्लाह सैफी, हाजी अतीक अहमद, मौलाना शाहनवाज, मौलाना शाहिद, गाज़ी विनोद कुमार, मनोज कुमार, अतर सिंह गुप्ता, एडवोकेट राहुल बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे दिनेश कुमार, ओमवीर सिंह, विजयपाल सिंह, विजय कश्यप, मदनलाल वीरभान, एडवोकेट रामोतार, सुभाष चन्द्र मुखी, प्रदीप अम्बेडकर, आयु गीता पैट्रिक, आयु सोहनबीरी, सरपंच गजेंद्र पाल, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, डा. सूरज पाल सिंह, इकरामुद्दीन सैफी, राम सिन्गार, मौलाना अकमल, नवीन प्रभाकर, अनिल मकवाना, मोन्टी, बाल्मीकि महेन्द्र, प्रजापति शहन्शाह, मौहम्मद सलमान, खुर्शीद गद्दी, औमकरन फूल सिंह, बौद्ध अमजद अली अन्सारी, सुरेश गौतम, संजय कुमार, वीरेन्द्र सिंह यादव, जाकिर सैफी आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.