शुक्रवार, 9 जुलाई 2021

जिलाध्यक्ष महिला विंग के पद पर मनोनीत किया: यूपी

अतुल त्यागी              
हापुड़। आयु गीता पैट्रिक बहुजन मुक्ति पार्टी की जिलाध्यक्ष हापुड महिला विंग के पद पर मनोनीत किया गया। बहुजन मुक्ति पार्टी की एक बैठक ग्राम पीर नगर सूदना मे आयु गीता पैट्रिक पत्नी प्रमोद कुमार के आवास पर हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने कहा, कि आज हमारी बहन बेटियो मांए कोई सुरक्षित नहीं है। बहुजनो को समानता का अधिकार केवल भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त है। 
आज भारतीय संविधान की रक्षा करने मे सहयोग दिया जाना चाहिए। लेकिन बहुजनो पर आए दिन अत्याचार बढ रहे हैं। बलात्कार हत्यायें लूट भ्रष्टाचारी चरमसीमा पर हैं। बहुजन के भारत के महामहिम राष्ट्रपति पद पर भी है और सांसद विधायक मेयर पार्षद जिला पंचायत आदि मौजूद है। लेकिन बहुजनो पर लगातार हमले हो रहे हैं। आखिर दोषी कौन ? ये कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। साशन प्रशासन द्वारा आतंकवादी आक्रमण कारी लोगो को सहारा मिल रहा है। 
आर्थिक और सामाजिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार आज सबकी मजबूरी है। बैठक में राम शरण गौतम, आयु गीता पैट्रिक वीर सिंह, महराजुदुदीन, सतेन्द्र शहजाद, शादाब वीर पाल, अमित हाप्पु साईमन, थोमस प्रमोद आदि ने विचार रखे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...