मंगलवार, 20 जुलाई 2021

वर्षा के जल संरक्षण पर डीएम की बैठक, आदेश दिए

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में 16 जुलाई से 22 जुलाई 2021 तक संचालित हो रहे वाले भूजल सप्ताह के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के प्रत्येक विकास खण्डों व ग्राम पंचायतों में जनपदीय अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सम्मानित ग्राम प्रधानों के सहयोग से आम-जन व कृषकों को जल संचयन के लाभ व जल स्तर में वृद्धि के तौर-तरीकों के विषय में विस्तार से जानकारी दी जाये। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी बिल्डिंग एंव सभी सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग पर रूपटाफ रेनवाटर र्हावेस्टिंग लगाये जाने हेतु स्टीमेट बनाकर एक हफ्ते में कार्य प्रारम्भ करा दिया जाय। इसके साथ ही उन्होनें तालाबों की सफाई कराने के निर्देश दिये। 
इस अवसर पर लघु सिचाई विभाग के सहायक अभियन्ता गौरी शंकर गुप्ता एंव भू-गर्भ विभाग के प्राविधिक सहायक विपुल श्रीवास्तव, वनाधिकारी आरएस यादव सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
उज्ज्वल केसरवानी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...