मंगलवार, 13 जुलाई 2021

प्रयागराज: वोटर लिस्ट बढ़ाने का अभियान छेड़ा

बृजेश केसरवानी              
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी मिशन २०२२ को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने व नए लोगों का नाम वोटर लिस्ट बढ़ाने को कृत संकल्पित हो कर अभियान छेड़ दिया है। समाजवादी पार्टी महानगर पिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष राकेश वर्मा द्वारा आज शहर दक्षिणी से नाम जोड़ो वोटर बनाओ अभियान की शुरुआत की गई। सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक के संरक्षण व महानगर पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव अजय यादव द्वारा नैनी के पूरा फतेह मोहम्मद मे कैम्प लगा कर सैकड़ो सदस्यों को पार्टी का सदस्य बनाते हुए लगभग दो सौ नए वोटरों का फार्म भरा गया।महानगर मीडिया प्रभारी सै.मो.अस्करी के अनुसार पिछड़े समाज के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों मे आस्था व्यक्त करते हुए सदस्यता ली। अस्करी ने बताया की पिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष राकेश वर्मा द्वारा सदस्यता अभियान सभी तीनो विधान सभा मे लगातार जारी रहेगा।
मो. शारिक ने कहा मुस्लिम समाज के पिछड़ो को अगर कोई सम्मान दे सकता है तो वह है समाजवादी पार्टी।राकेश वर्मा ने पिछड़े समाज के लिए अखिलेश यादव की सोच की सराहना करते हुए कहा की पिछड़ो का उद्धार और सम्मान मान्नीय मुलायम सिंह से अखिलेश यादव को विरासत मे मिला है। जितना कार्य अखिलेश यादव ने पिछड़े समाज की भलाई के लिए किया, उतना किसी भी सरकार या नेता ने नहीं किया। 
नाम जोड़ो वोटर बनाओ अभियान मे अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़,पिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष राकेश वर्मा,प्रकोष्ठ के महासचिव अजय यादव,विधान सभा अध्यक्ष शहर दक्षिणी इमरान खान,सेक्टर प्रभारी सगीर अहमद,सद्दाम अन्सारी, अंकित यादव,शहज़ाद आलम,ताज अहमद,अज़हरुद्दीन, गुड्डू,,अहमद रज़ा,शेर अली,मो०अज़हर,महेश यादव,राम विलास निषाद,अर्जुन कुशवाहा, रामाश्रय प्रजापति आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...