सत्येंद्र पंवार
मेरठ। बहुजन समाज के मूल निवासी मुस्लिम समाज को भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक षड्यंत्र के तहत पद के नाम पर समाज को गुमराह करने के लिए लॉलीपॉप थमा दिए जा रहे हैं।
बहुजन मुक्ति पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने कहा कि पहले तो कांग्रेस ने वर्षों तक मुस्लिम समाज अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़े वर्ग अति पिछड़े वर्गों का शोषण किया। हिस्सेदारी के नाम पर 0 साबित हुई। उसके बाद सपा ने आप ने बसपा ने कम्युनिस्ट पार्टी ने मुस्लिम समाज ही नहीं मूल निवासियों का लगातार शोषण किया। हमेशा बीजेपी द्वारा खुलकर मुस्लिम समाज के प्रति विद्वेष भावना देखने को मिली और मिलती आ रही है लेकिन आचार संहिता के लगने से 2 महीना मात्र पहले पदाधिकारी बनाकर मूल निवासियों को गुमराह करने का लॉलीपॉप दिया जा रहा है। इससे मूल निवासियों को उनके हक अधिकार से वंचित करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।
आए दिन मोब लिंचिंग जैसी घटनाएं एस सी एस टी ओबीसी के लोगों पर आपस में मरवाने बिड़वा ने के षडयंत्र और भारतीय संविधान को मिटाने की साजिश मनुवादी मनुस्मृति को लाने का षड्यंत्र जोरों पर दिखाई दे रहा है। इसमें छुब्द होकर बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी काली पट्टी बांधकर ऐसे लोगों का विरोध जता रहे हैं। और विरोध करते रहेंगे जो समाज को गुमराह करने के लिए अपने लालच में उनके पक्ष में काम कर रहे हैं।
क्योंकि यह ईवीएम की नाजायज सरकार आने वाले वक्त में भी ईवीएम से घोटाला करने के लिए अपने मंसूबे तैयार कर रही है।इससे समाज को सीख लेनी चाहिए तभी भारतीयों के संविधान लोकतंत्र का बचाव हो सकेगा छोटे-मोटे दल भी बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं तो आने वाले वक्त में इससे तो अच्छा डायरेक्ट अपने दुश्मन विदेशी लोगों के षड्यंत्र में जाल में खुद ही फंस जाएं। तो बेहतर होगा। ओमवीर सिंह शहजाद कुरेशी ओम कारण फूल सिंह मेहताब कुलविंदर सिंह अजय मोंटी सोनू नईम कुलविंदर मेहरा शोएब महेंद्र सिंह विजेंद्र पाल राहुल आवेश आशीष आसिफ अयूब अमजद अली वीरेश गौतम मनोज कुमार मुनेश जाटव नुसरत अली चौधरी शहजाद आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.