सोमवार, 5 जुलाई 2021

निदेशक को निवारण अधिनियम के तहत अरेस्ट किया

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शक्ति भोग फूड्स लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक केवल कृष्ण कुमार को धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। ईडी के सूत्रों के मुताबिक कुमार को गिरफ्तार करने के बाद विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें नौ जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेज दिया।
अधिकारियों ने मामले की निष्पक्ष और संपूर्ण जांच का हवाला देते हुए रिमांड पर जोर दिया था। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले दिल्ली और हरियाणा में नौ स्थानों पर छापे मारे जाने के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए थे। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कुमार और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश एवं कदाचार के मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी। ईडी इसी प्राथमिकी के आधार पर धन शोधन की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...