कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में पायलट के किरदार में नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन की नई फिल्म 'कैप्टन इंडिया' की घोषणा कर दी गई है। इस बात की जानकारी कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर 'कैप्टन इंडिया' का पहला पोस्टर शेयर कर दी। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "जब एक आदमी कॉल ऑफ ड्यूटी (कर्तव्य की पुकार) से आगे बढ़ जाए। बड़े गर्व और सम्मान के साथ हम आपके लिए लाए हैं 'कैप्टन इंडिया'।"
हंसल मेहता के निर्देशन में बन रही फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में कार्तिक एक पायलट के किरदार में नजर आएंगे। रॉनी स्क्रूवाला और हरमन बावेजा इस फिल्म के निर्माता हैं।फिल्म में हरमन एक्टिंग भी करने वाले हैं।कार्तिक आर्यन ने कहा, "कैप्टन इंडिया समान रूप से प्रेरणादायक और रोमांचकारी है और इसके साथ मुझे हमारे देश के इस तरह के ऐतिहासिक अध्याय का हिस्सा बनने के लिए गर्व और सम्मान महसूस हो रहा है। हंसल सर के काम के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है और उनके साथ सहयोग करने का यह सही मौका था।"
हंसल मेहता ने कहा, " 'कैप्टन इंडिया' सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, एक ऐसे पल को फिर से दर्शाएगी जहां एक आदमी अपने दर्द और पीड़ा को परे रख कर हजारों लोगों की जान बचाता है। मुझे फिल्म में रोनी स्क्रूवाला और हरमन बावेजा के साथ काम करने की खुशी है और मैं कार्तिक के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।"हरमन बावेजा ने कहा, " 'कैप्टन इंडिया' एक ऐसी फिल्म है। जो एक प्रेरक मानवीय कहानी और एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का सही संतुलन है। मुझे विश्वास है कि यह कहानी हर भारतीय को पसंद आएगी।" 'कैप्टन इंडिया की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.