कौशाम्बी। विकासखंड चायल का दुर्भाग्य है कि इसको आयातित ब्लाक प्रमुखों से गुजारा करना पड़ रहा है। जनपद सृजन के बाद यह तीसरा मौका है। जब चायल ब्लाक को दिलीप प्रजापति के रुप में तीसरा आयातित ब्लाक प्रमुख मिलने जा रहा है। पार्टी में स्थानीय लोगों को टिकट देने से दूर भागती है और गैर जनपद के लोग फर्जी आधार आवास बनवा कर कौशांबी की राजनीति में शामिल हो जाते हैं। जिसका खामियाजा आने वाले दिनों में पार्टी को फिर भुगतना पड़ता है।
सबसे पहले इसकी शुरुआत शहर पश्चिमी की विधायक रहीं पूजा पाल के अति घनिष्ठ साथी रहे प्रयागराज के पीपलगांव निवासी दिलीप पाल ने चायल तहसील के उमरपुर नीवां गांव निवासी बनकर ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ा और वह विजयी रहे। दूसरी बार सुलेमसराय निवासिनी पूर्व सांसद गृहमंत्री धर्म की पुत्रवधू निर्मला देवी ने तहसील क्षेत्र के रसूलाबाद कोइलहा गांव की निवासी बनकर चुनाव लड़ा और वह प्रमुख बन गई। मौजूदा समय में तीसरी बार गौसपुर कटहुला गांव निवासी दिलीप प्रजापति इतिहास रचने जा रहे हैं। इनकी पत्नी गांव की निवर्तमान प्रधान रह चुकी हैं। यह भी चायल तहसील क्षेत्र के निवासी बनकर मीरपुर गांव से निर्विरोध बीडीसी चुने गये और अब निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनने जा रहे है। बीजेपी समर्थित पर्चा दाखिल करने के बाद निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुने जा सकते है।
विजय कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.