शनिवार, 3 जुलाई 2021

हाईकमान के आदेश पर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा

पंकज कपूर                
देहरादून। उत्तराखंड का सियासी घटनाक्रम शुक्रवार को बड़ी तेजी से बदला। दिल्ली में तीन दिन डेरा जमाए बैठे सीएम तीरथ सिंह रावत ने पार्टी हाईकमान के आदेश पर देर रात में राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को इस्तीफा सौंप दिया। इसके साथ अब अगला सीएम कौन बनेगा, इसे लेकर कयासबाजी शुरू होगी। फिलहाल इस पर मंत्रणा के लिए दिल्ली से केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ताेमर देहरादून पहुंच गए हैं। वह दोपहर में तीन बजे पार्टी मुख्यालय में सभी विधायकों की बैठक लेंगे, जिसमें तय किए गए सीएम के नाम का एलान किया जाएगा।अभी भावी सीएम के तौर पर कई नाम चर्चा में हैं। कहा ये जा रहा है कि किसी विधायक को ही सीएम चुना जाएगा।
जिससे आगे फिर अभी जैसी स्थिति न बने। जिन नामों पर सियासी गलियारों पर चर्चा हो रही है। उनमें पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धन सिंह रावत, पुष्कर सिंह धामी, बिशन सिंह चुफाल और रितु खंडूड़ी शामिल हैं। इनमें सतपाल महाराज और धनसिंह रावत सबसे बडे़ दावेदार बन रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...