कैप-हैतियन शहर में शुक्रवार को मोइसे के अंतिम संस्कार के मद्देनजर उन्हें सम्मानित करते हुए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। भाग रहे लोगों ने बताया कि उन्होंने टायरों को जलते हुए और मोइसे के लिए न्याय की मांग करते हुए हथियारबंद लोगों को देखा।मोइसे की उनके निजी घर में गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद से देश में यह पहला हिंसक प्रदर्शन है। ये प्रदर्शन ऐसे वक्त में हो रहे हैं जब एक दिन पहले एरियल हेनरी ने देश के नए प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली। देश की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस में जोवेनेल की पत्नी मार्टिन मोइसे शनिवार को अचानक हैती लौटने के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखीं।
सात जून को हुए हमले में घायल होने के बाद उनका मियामी के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। प्राधिकारियों ने बताया कि हत्या की जांच के सिलसिले में कम से कम 26 संदिग्धों को पकड़ा गया है जिनमें कोलंबिया के पूर्व 18 सैनिक और हैती के तीन पुलिस अधिकारी शामिल हैं। पुलिस प्रमुख लियोन चार्ल्स ने मंगलवार को बताया कि कम से कम सात शीर्ष पुलिस अधिकारियों को अलग रखा गया है लेकिन औपचारिक रूप से गिरफ्तार नहीं किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.