रविवार, 4 जुलाई 2021

झगड़े का मामला, तिहाड़ जेल में बंद है सुशील: खेल

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। ओलंपिक खेलों में दो बार पदक हासिल कर देश का नाम रौशन कर चुके पहलवान सुशील कुमार ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों से टेलीविजन उपलब्ध कराने की मांग की है कि ताकि उसे कुश्ती से जुड़े मैचों के बारे में जानकारी मिल सके। यहां के छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े के मामले में कुमार तिहाड़ जेल में बंद है। गौरतलब है कि इससे पहले मंडोली जेल में रहते हुए सुशील ने विशेष आहार तथा सप्लीमेंट्स उपलब्ध करवाने की मांग की थी। कुमार को मामले में सह आरोपी अजय कुमार के साथ 23 मई को दिल्ली के मुंडका इलाके से पकड़ा गया था। 
आरोप हैं कि कुमार और उसके सहयोगियों ने संपत्ति विवाद में चार और पांच मई की दरम्यानी रात में पहलवान सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों सोनू तथा अमित कुमार पर हमला किया था।धनखड़ की बाद में मौत हो गई थी। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुमार ने टेलीविजन की मांग अपने वकील के माध्यम से की है। उन्होंने कहा कि कुमार ने टेलीविजन मुहैया कराने का अनुरोध इसलिए किया है ताकि उसे कुश्ती से जुड़े मैच के बारे में जानकारी मिल सके। पूर्व में दिल्ली की एक अदालत ने कुमार की न्यायिक हिरासत नौ जुलाई तक के लिए बढ़ा दी थी।कुमार को मंडोली जेल से तिहाड़ जेल नबंर दो में स्थानांतरित किया गया है। पुलिस ने बताया कि छत्रसाल स्टेडियम झगड़ा मामले में कुमार सहित अभी तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस का कहना है कि कुमार ही हत्या मामले में ”मुख्य दोषी और इसका मास्टरमाइंड” है। साथ ही उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य हैं जिसमें कुमार और उसके साथियों को धनखड़ के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...